गिरडीह, अगस्त 19 -- हीरोडीह। हीरोडीह थाना क्षेत्र के बेरिया में बीते दो वर्ष पहले हुए हत्या के प्रकरण में हीरोडीह पुलिस तीन लोगों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत के लिए गिरिडीह भेज दिया गया। इस मामले को लेकर हीरोडीह थाना प्रभारी महेश चंद्र ने नकारी देते हुए कहा कि हीरोडीह थाना कांड संख्या 68/ 2023 के तहत हत्या के आरोप में फरार चल रहे बैरिया के निवासी बिनोद रविदास, विक्रम रविदास एवं चुड़का रविदास को गिरफ्तार किया गया है। बताया कि यह सब घटना के दिन से ही फरार चल रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...