सुपौल, जून 22 -- मिरजावा के प्रिंस हत्याकांड में लंबे समय से फरार चल रहा था पूर्व मुखिया बार-बार स्थान बदलकर गिरफ्तारी से बच रहा था पूर्व मुखिया जटहू यादव अपराधिक छवि और राजनीतिक पकड़ के लिए इलाके में वख्यिात है पूर्व मुखिया सुपौल, हन्दिुस्तान संवाददाता जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मिरजवा पंचायत के वार्ड 11 निवासी सुभाष यादव के 21 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार का प्रेम प्रसंग में 19 जुलाई 2023 को अपहरण कर हत्या के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बरहकुरवा पंचायत के पूर्व मुखिया जटहू यादव को गिरफ्तार कर लिया है। यह क्षेत्र में अपनी आपराधिक छवि और राजनीतिक पकड़ के लिए वख्यिात थे। पुलिस के अनुसार,पूर्व मुखिया जटहु यादव प्रिंस हत्याकांड में नामजद आरोपित था। पुलिस को उसकी लंबे समय...