जौनपुर, सितम्बर 3 -- सुजानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बेलवार गांव में सोमवार की रात पुरानी रंजिश और जमीन विवाद को लेकर एक युवक की लाठी-डंडे और धारदार हथियार से पीट-पीटकर घायल कर दिया गया। परिजन उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि बहन और चाचा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन नामजद एवं छह अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। गांव में दोनों पक्षों के बीच आबादी एवं तालाब में मिट्टी पाटकर रास्ता बनाए जाने के लिए विवाद कई वर्षों से चल रहा था। यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है। सोमवार की रात बेलवार बाजार में मनीष पटेल भोज कार्यक्रम में से घर आ रहा था। उसे अकेला देखकर पहले से ही घात लगाए विपक्षी ने उस पर हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनक...