भागलपुर, सितम्बर 23 -- खरीक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को हत्या के आरोप में चार माह से फरार आरोपी थाना क्षेत्र के मिरजाफरी निवासी तारकेश्वर दास को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। बीते छह जून को मारपीट के दौरान अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गांव के ही कृष्ण कुमार को पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया था। इलाज के दौरान कृष्ण कुमार की मायागंज अस्पताल में मौत हो गई थी। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...