देवरिया, नवम्बर 5 -- रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। रुद्रपुर कोतवाली के रामलक्षन चौकी क्षेत्र के बेलकुण्डा गांव में हुए हत्या के आरोप में वांक्षित चल रहे एक महिला सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें बाद में पुलिस ने न्यायालय भेज दिया। बेलकुण्डा गांव के रहने वाले कृष्णा चौहान की दो नवम्बर 2023 को गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस ने वादी की तहरीर पर बेलकुण्डा गांव के रहने वाले महेन्द्र सिंह पुत्र वंशबहादुर सिंह, मंजू देवी पत्नी चन्द्रशेखर सिंह व सूरज सिंह पुत्र चन्द्रशेखर सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। लेकिन तभी से तीन हत्यारोपी फरार चल रहे थे। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक कल्याण सिंह सागर, हेड कांस्टेबल भवर पाल सिंह, सूरज यादव व महिला कांस्टेबल रागिनी ने मुखबि...