रामगढ़, अप्रैल 16 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस ने बुधवार को माण्डू (वेबो) थाना काण्ड सं 90/2025 दिनांक 13 अप्रैल 2025 धारा 103(1)/140(1) 238(ए) बीएनएस में प्राथमिकी अभियुक्त पिन्टु कुमार चौहान (31 वर्ष) पिता स्व करमदेव चौहान ग्राम ढिबरा, थाना सिमरा, जिला औरंगाबाद बिहार निवासी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरास्त में भेजा है। उक्त जानकारी देते हुए ओपी प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि आरोपी तीन अप्रैल 2025 को केदला तीन नंबर स्थित अपने ससुराल आया था। यहां आने पर देखा कि उसका छोटा भाई सिंटू कुमार चौहान (23 वर्ष) पहले से उसके ससुराल में मौजूद है। उसका भाई सिंटू अपने घर में नहीं रहता था 4-5 महीने में घर आता है। अपने ससुराल में देख कर उसे काफी गुस्सा आ गया। वह षड्यंत्र के तहत उसे घूमाने के लिए घर से बाहर लेकर निकला। अपने छोटे भ...