गोरखपुर, जुलाई 15 -- घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद गीडा क्षेत्र के बड़गहन निवासी युवक को पुरानी रंजिश में हत्या के आरोपी ने परिवारीजन व सहयोगियों के साथ युवक को पीटकर घायल कर दिया। फर्जी मुकदमे व जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। पीआरवी और थाने पर कारवाई नहीं होने पर पिता ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कारवाई की गुहार लगाई है। क्षेत्र के बड़गहन निवासी मंगरू यादव ने पुलिस अधीक्षक से किए शिकायत में बताया कि हत्या का आरोपित अपने परिजन और सहयोगी के साथ पुरानी रंजिश में घर के सामने बेटे रंजीत यादव को लाठी-डंडे व पंच से मारकर घायल कर दिया। किसी तरह से बेटा घर में भागकर जान बचाया। तत्काल पीआरवी पर सूचना दी लेकिन वह नहीं आयी। थाने पर गए, वहां भी सुनवाई नहीं हुई। थाने पर जाते समय आरोपित हमलोगों का वीडियो बना लिए हैं। अब धमकी दे रहे हैं कि जिस तरह एक लड...