बक्सर, मई 20 -- डुमरांव। पत्नी की हत्या करने के आरोपित उसके पति सुनील कुमार को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया है। जबकि प्रेमी पवन कुमार पासवान उर्फ मैंना को पीआर पर छोड़ दिया है। हत्या को लेकर जमुई के मौरा गांव निवासी संत़ोष साह के लिखित आवेदन पर पुलिस ने बहनोई सुनील कुमार के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। लिखित आवेदन में कहा है कि पवन के साथ बहन को गलत हाल में पकड़ लिया था। इसी कारण उसकी बहन की हत्या कर दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...