लखीमपुरखीरी, नवम्बर 14 -- लखीमपुर, संवाददाता। खेत जोतने को लेकर हुए विवाद में की गयी हत्या के एक मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने तीन सगे भाइयों समेत चार आरोपियों को दोषी करार दिया है। एडीजे देवेन्द्र नाथ सिंह ने सभी को आजीवन कारावास समेत दस दस हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाते हुए जेल भेज दिया। एडीजीसी संजय सिंह ने बताया कि हैदराबाद थाना क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर गांव के रहने वाले श्रीकेशन ने कानाखेड़ा गांव में साढ़े आठ बीघा खेत खरीदा था। यह खेत कानाखेड़ा गांव के ही रहने वाले खग्गा बटाई पर बनाये थे। 9 जुलाई 2006 की सुबह श्रीकेशन अपने पिता रामभजन और परिवार के अन्य लोगों के साथ खेत की जुताई करवाने पहुंचे तो खग्गा अपने भाइयों राजेन्द्र, मातादीन, रामसिंह, डालचंद्र, लक्षिमन और लक्षिमन के बेटे प्रेम के साथ लाठी डंडे और बल्लम लेकर पहुंचे और हमला ...