उन्नाव, दिसम्बर 12 -- उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र में अलाव विवाद के दौरान तुफैल अहमद की हत्या के आरोपी रहमत अली (23) को पुलिस ने शुक्रवार तड़के मुठभेड़ में लंगड़ा कर दिया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। इलाज के बाद उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। सदर कोतवाली सदर क्षेत्र के नुरुद्दीननगर में बुधवार देर रात तुफैल अहमद (22) और उसके पड़ोसी मोहम्मद अली उर्फ रहमत अली (23) के बीच अलाव तापने को लेकर विवाद हो गया था। कहासुनी बढ़ने पर रहमत अली ने तुफैल के सिर पर डंडे से वार कर दिया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना पर कोतवाली सदर पुलिस ने मुकदमा आरोपी रहमत अली के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। शुक्रवार तड़के लगभग 1:35 बजे पुलि...