कौशाम्बी, जुलाई 28 -- पिपरी थाना पुलिस ने राजू हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। मुख्य आरोपी रूपेश को एसओ व उनकी टीम ने पुलिस मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। अब इस मामले में पुलिस दो अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। पिपरी के मकदूमपुर में एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के गांजा निवासी राजू (35) पुत्र बब्बू सिंह पटेल देसी शराब लेने गया था। इसी दौरान उसको गांजा गांव के ही रूपेश सिंह ने 315 बोर के तमंचे से सीने में गोली मार दी थी। इससे राजू की मौके पर ही मौत हो गई थी। राजू के पिता बब्बू सिंह की तहरीर पर पुलिस ने रूपेश सिंह व उसके पिता समरजीत सिंह उर्फ डॉ. मुन्ना व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। पुलिस आरोपी तलाश में जुटी थी। सोमवार की भोर में पुलिस को सूचना मिली कि कसेंदा के साठिया जंगल...