बलिया, अगस्त 6 -- बलिया, संवाददाता। करीब 28 साल पहले हुई हत्या की घटना के आरोपी को कोर्ट ने मंगलवार को आजीवन कारावास की सुजा सुनायी। न्यायालय ने उस पर 20 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया। उभांव थाना क्षेत्र के ससना बहादुरपुर निवासी मन्ना लाल की 21 अप्रैल 1997 को सोनाडीह में चाकू से हत्या कर दी गयी। इस मामले में मृतक के चाचा बालदेव यादव उभांव थाना क्षेत्र के मझवलिया निवासी जितेंद्र सिंह उर्फ गुड्डु के साथ ही कुछ अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया। उन्होंने पुलिस को बताया था कि सोनाडीह मेला में वीडियो चलाने को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद आरोपियों ने मेला में ही मन्ना लाल को घेर लिया तथा उसकी पिटाई करने के बाद चाकू से हत्या कर दी। इस मामले के सह अभियुक्तों साल 2022 में ही कोर्ट सजा सुना चुकी है, जबकि जितेंद्र के नाबालिग होने के दावे के च...