सहारनपुर, अगस्त 19 -- थाना तीतरो क्षेत्र के ग्राम बरसी में 20 जुलाई को युवक अंकुश की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में नामजद आरोपी नवीन उर्फ पोद्दा की अब तक गिरफ्तारी न होने से नाराज़ परिजनों ने सोमवार को डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन केवल आश्वासन ही मिला। अंकुश के चाचा शेरसिंह ने जिलाधिकारी को सौंपे प्रार्थना पत्र में बताया कि आरोपी की ओर से मुकदमा वापस लेने के लिए धमकियाँ भी दी जा रही हैं। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि हत्या के पीछे ज़मीनी रंजिश है और आरोपी खुलेआम घूम रहा है, जिससे परिवार डरा हुआ है। उन्होंने डीएम से आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी और जान-माल की सुरक्षा की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...