मेरठ, सितम्बर 16 -- छह माह पूर्व भूड़बराल निवासी व्यापारी की हत्या कर शव को रजवाहे में फेंकने के आरोपियों के परिवार पर सोमवार को हमला किया गया, जिसमें नामजद की पत्नि व बेटा घायल हो गए। सात अप्रैल को भूड़बराल निवासी व्यापारी इरफान पुत्र जमशेदअली की हत्या कर शव को भूडबराल बंबे में फेंक दिया गया था। हत्या में परिजनों ने भूडबराल निवासी जावेद व जानी निवासी रोहित को नामजद किया था। आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया था। सोमवार को इरफान के परिवार के लोगों ने जावेद के परिवार पर हमला कर दिया। जिसमें समीना पत्नि शकील और इरशाद पुत्र शकील घायल हो गए। शकील ने आमिर और शहरुख पुत्र इरफान, जाकिर, सद्दाम, निल्ला, रियासत, सादाब पुत्र इश्तयाक, उस्मान बब्बल और सलमान के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...