प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 29 -- ढकवा, हिन्दुस्तान संवाद। आसपुर देवसरा पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। थाना प्रभारी आसपुर देवसरा धीरेन्द्र ठाकुर ने सचिन यादव पुत्र राम अचल यादव नचरौला, अतुल यादव पुत्र राधेश्याम यादव, शुभम यादव पुत्र मुनिराज व आयुष यादव पुत्र विजयचन्द्र यादव सभी निवासी नचरौला थाना आसपुर देवसरा के खिलाफ गिरोह बंद अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। आरोप है कि इस गैंग ने 21 नवंबर 2023 को राजकुमार यादव को खेत में बोझ बांधने के समय धारदार हथियार से सिर व गले पर मार कर हत्या कर दी थी। इसमें नामजद तीनों आरोपियों के खिलाफ आसपुर देवसरा एवं नगर कोतवाली में केस दर्ज है। थानाध्यक्ष धीरेंद्र ठाकुर ने बताया गया के अतुल यादव व आयुष यादव को क्षेत्र के जमालपुर गांव से पकड़ा गया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्त...