गाज़ियाबाद, मार्च 5 -- मोदीनगर। बधाई मांगने को लेकर युवक की हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर किन्नरों ने थाने पर प्रदर्शन किया। इस दौरान चेतावनी दी कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो दिल्ली-मेरठ मार्ग को जाम कर धरना देंगे। मोदीनगर में किन्नर पूजा और निशा के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा। चार दिन पहले गांव सीकरी कलां के पास शादी समारोह में बधाई मांगने को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। इसके बाद तलवार और चाकू से हमला कर किन्नर पूजा के लिए ढोलक बजाने वाले अलबक्श की हत्या कर दी गई थी। मामले में पांच नामजद सहित 15 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस किन्नर निशा और मुस्कान को गिरफ्तार कर चुकी है। अन्य आरोपी फरार हैं। बुधवार को कई किन्नर थाने पहुंचे और प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार...