जहानाबाद, अक्टूबर 7 -- 22 माह पूर्व हुई थी गिरफ्तारी, पीएमसीएच में चल रहा था इलाज घोसी के धुरियारी गांव के थे निवासी, सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ से थे पीड़ित 18 दिनों तक जहानाबाद सदर अस्पताल व पीएमसीएच में हुआ इलाज जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। काको मंडल कारा के एक बंदी विमलेश कुमार उर्फ छोटू की इलाज के दौरान सोमवार की रात पीएमसीएच में मौत हो गई। ऊक्त बंदी को सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ की बीमारी थी। 18 दिनों तक इलाज के बाद अंतत: उन्होंने दम तोड़ दिया। इलाज के दौरान उनके परिजन भी साथ थे। काराधीक्षक अजीत कुमार ने मंगलवार की सुबह उनकी मृत्यु हो जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घोसी थाना क्षेत्र के धूरियारी गांव के वे निवासी थे। उनके शव का पटना में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौपने की प्रक्रिया की जा रही थी। 19 सितंब...