पटना, मार्च 1 -- व्यवहार न्यायालय से फरार हुए हत्या के आरोपित ने पुलिस दबिश से परेशान होकर शनिवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। उसके खिलाफ पीरबहोर थाने में कोर्ट से फरार होने का भी केस दर्ज किया गया है। जानीपुर थाना इलाके के भेलुरा रामपुर गांव निवासी विनय ठाकुर और उसके परिजनों पर पत्नी की हत्या का केस चल रहा था, जिसमें 25 फरवरी को व्यवहार न्यायालय में सुनवाई चल रही थी। पत्नी की हत्या का दोषी ठहराए जाने के बाद विनय वहां से फरार हो गया। इसको लेकर उसके खिलाफ पीरबहोर थाने में केस दर्ज कराया गया था। पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। बताया जाता है कि पीरबहोर थानेदार अब्दुल हमीद ने शुक्रवार को उसके घर और रिश्तेदारों के पास जाकर दबिश दी, जिससे परेशान होकर उसने व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। थानेदार ने बताया कि...