औरंगाबाद, जुलाई 12 -- गोह प्रखंड के उपहारा थाना क्षेत्र के खैरा गांव से संबंधित एक हत्या के मामले में नामजद अभियुक्त कमलेश पासवान ने पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण 10 जुलाई को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। 27 जून 2025 को दर्ज हत्या के मामले में वांछित था। कमलेश पासवान के आत्मसमर्पण के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस कांड में पूर्व से एक अन्य अभियुक्त भी न्यायिक हिरासत में है। इस मामले में कुल छह अभियुक्तों की संलिप्तता सत्यापित पाई गई है। शेष चार आरोपितों के विरुद्ध न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट प्राप्त कर छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...