बिहारशरीफ, जुलाई 16 -- हत्या के आरोपित दो भाइयों के घरों की कुर्की जब्ती शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। हत्या के एक मामले में फरार चल रहे दो आरोपी भाइयों के घरों की हथियामा थाने की पुलिस ने कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की। भारी संख्या में पुलिस बलों की मौजूदगी में यह कार्रवाई जिले के बिहटा गांव में की गई। थाना अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि वर्ष 2024 में मुजफ्फरपुर निवासी ट्रक संचालक रमेश महतो के पुत्र संजीव महतो की हत्या टाटी नदी के समीप ट्रक लूटपाट के दौरान कर दी गई थी। मामले की जांच के क्रम में पुलिस ने बिहटा गांव के संजय यादव, साधु यादव समेत कुछ अन्य लोगों को आरोपित बनाया था। थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद सभी आरोपित गांव छोड़कर फरार हो गए थे और आज तक वापस नहीं लौटे हैं। हाल ही में इस मामले में एक अन्य आरोपी सिंटू यादव ने न्यायालय ...