नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- कर्नाटक सीआईडी ने बदमाश बिकलू शिवा की हत्या में आरोपपत्र दाखिल किया है। इसमें उसने भाजपा के विधायक बायरथी बसवराज को छोड़कर 18 आरोपियों के नाम शामिल है। हालांकि, बसवराज का नाम प्राथमिकी में दर्ज किया गया था। सोमवार को बेंगलुरु की एक अदालत में दाखिल किया गया आरोपपत्र 15 जुलाई को वीजी शिवप्रकाश उर्फ बिकलू शिवा की हत्या से संबंधित है। आरोपपत्र कर्नाटक हाईकोर्ट द्वारा इस मामले में कर्नाटक संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (केसीओसीए) रद्द करने के कुछ दिनों बाद दाखिल किया गया है। इस साल जुलाई में शहर के भारती नगर में सशस्त्र हमलावरों ने शिवा की बेरहमी से हत्या कर दी थी। जांचकर्ताओं ने बताया कि यह हत्या किथागनूर इलाके में संपत्ति विवाद के कारण हुई थी। मामले में दर्ज की गई प्राथमिकी में भाजपा विधायक बसवराज का नाम पांचवें आरोपी...