फतेहपुर, नवम्बर 6 -- हथगाम। थाना क्षेत्र के बहादुरपुर मजरे गंगारामपुर गांव में सात हजार के लेनदेन को लेकर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने छह नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दो आरोपी अब भी फरार हैं। बता दें कि दो नवंबर को हुए विवाद में 35 वर्षीय राजकुमार लोधी गंभीर रुप से घायल हो गया था, जिसकी इलाज के दौरान चार नवंबर को मौत हो गई थी। मृतक के पिता मोतीलाल की तहरीर पर आठ लोगों को नामजद करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। थाना प्रभारी दुर्गेश प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने शाहपुर नहर पुलिया के पास से अभियुक्त दिलीप, अर्जुन, मोनू, अभिषेक, नरेंद्र और राजन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी का मेडिकल परीक्षण कराकर जेल भेज दिया है। वहीं, फरार चल रहे दो आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

हिंदी ह...