संवाददाता, सितम्बर 13 -- शाहजहांपुर के मिर्जापु थाना क्षेत्र के गांव दोषपुर नगर में शुक्रवार की शाम करीब चार बजे उस समय सनसनी फैल गई, जब हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काटने के दौरान जेल से छूटकर आए युवक अपनी ही लाइसेंसी राइफल से खुद को गोली मार ली। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। ग्रामीणों ने बताया कि 48 वर्षीय ओमकार पुत्र छेदा बीते मार्च माह में हत्या के एक मामले में जेल से छूटकर आया था। शुक्रवार शाम करीब चार बजे उसने अचानक कमरे में जाकर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। इसके बाद अपनी लाइसेंसी राइफल से सिर में गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग दौड़े लेकिन जब तक दरवाजा तोड़ा गया, तब तक ओमकार की मौत हो चुकी थी। परिजनों ने बताया कि राइफल ओमकार के कम...