आरा, सितम्बर 8 -- बिहिया। बिहिया थाना क्षेत्र के दोधरा गांव में सोमवार की सुबह हत्या के सूचना पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार दल-बल के साथ दौड़ पड़े, लेकिन मामला कुछ और ही निकला। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो राहत की सांस ली। किसी ने पुलिस को सूचना दी कि गांव में एक युवती की हत्या हो गयी है। सूचना मिलते ही आनन-फानन में सायरन बजाती पुलिस तेजी से घटनास्थल पहुंची तो पता चला कि दोधरा गांव में युवती की सांप के डंसने से रात में ही मौत हो गयी थी। सुबह दाह-संस्कार के लिए गांव से परिजन लेकर गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...