शाहजहांपुर, जुलाई 13 -- फोटो 21: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद में पहुंची पुलिस एवं रोती बहन पूजा। फोटो 22: युवक अरविंद कुमार कश्यप का फाइल फोटो फोटो 23: पुत्र की हत्या के बाद बदहवास पिता। मदनापुर, संवाददाता। सरकारी नौकरी के सपने संजोए बीएड छात्र अरविंद कुमार कश्यप की रविवार शाम गांव में एक छोटे से विवाद को लेकर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह दिल दहला देने वाली घटना थाना मदनापुर क्षेत्र के प्रतापपुर गहबरा गांव में हुई, जहां गांव के ही एक व्यक्ति ने बेटे से मोबाइल छीनने और तोड़ने को लेकर युवक को अपने दरवाजे पर बेरहमी से पीटकर मार डाला। मृतक अरविंद कुमार (22) शिवमंगल सिंह डिग्री कॉलेज, मिर्जापुर में बीएड की पढ़ाई कर रहा था। मां रामसुधारी की मौत जब वह महज 4-5 साल का था, तब हो गई थी। पहले दादी संतरा देवी और फिर चाची ज्ञान देवी ने उसे पाला...