रायबरेली, जुलाई 5 -- रायबरेली, संवाददाता। सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता (फौ.) ओपी यादव ने पुलिस महानिरीक्षक को फैक्स भेजकर हत्या की रिपोर्ट लिखे जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अभिषेक यादव निवासी प्रगतिपुरम को दिलीप यादव नाम का व्यक्ति घर से 27 जून की शाम को ले गया और 28 जून की सुबह फोन करके उसके बीमार होने की सूचना दी, जबकि उसकी मृत्यु हो चुकी थी। मृतक की मां संगीता यादव ने थाना मिल एरिया में रिपोर्ट लिखाने गयी तो उसे पुलिस ने भगा दिया। पुलिस ने कहा कि तुम्हारा मुकदमा महराजगंज में लिखा जा चुका है। दो-दो मुकदमा लिखाओगे क्या। मृतक के पिता ने जब पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना-पत्र दिया तो महराजगंज की पुलिस ने पी.एम. की रिपोर्ट दिया। हत्या की रिपोर्ट लिखाने के लिए पूरा परिवार दर-दर भटक रहा है। अभी तक र...