बरेली, दिसम्बर 8 -- फरीदपुर। पॉलीफैब फैक्ट्री में बेहोश मिले ठेकेदार की मौत के मामले में दर्ज रिपोर्ट में पुलिस ने फैक्ट्री मालिकों के बयान दर्ज किए तो मृतक के भतीजे की ओर से दर्ज कराए मालिकों के नाम गलत पाए गए। इसके बाद पुलिस ने फैक्ट्री के मालिकों की सही नाम रिपोर्ट में शामिल किए हैं। फरीदपुर में हरियाली के सामने स्थिति संतोष पॉलीफैब फैक्ट्री में गुरुवार को बेहोशी की हालत में मिले शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र के गांव चिनौर निवासी ठेकेदार शिवनंदन सिंह की शुक्रवार को अस्पताल में मौत हो गई थी। शिवनंदन के भतीजे गुरुपाल ने 35 लाख की देनदारी से बचने के लिए जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए फैक्ट्री मालिक संतोष, अभिषेक, प्लांट मैनेजर प्रिंस सिंह यादव, जीएम एसके मेहरा के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रविवार को इंस्पेक्टर राधेश्य...