शामली, दिसम्बर 6 -- चौसाना। नाईनंगला जाटान मे एक युवक को पुलिस ने तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि पकडे गये युवक का अपने भाई से सम्पत्ति को लेकर एक साल से विवाद चल रहा था। योजनाबद्ध तरीक से आरोपी ने तमंचा खरीदा और हत्या करने की फिराक मे जुट गया। शनिवार की सुबह आरोपी को शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया गया। चौसाना चौकी क्षैत्र के गांव नाईनंगला जाटान मे अमित का अपने भाई के साथ सम्पत्ति को लेकर विवाद एक साल से चला आ रहा है। कई बार मामले की पुलिस से शिकायत भी की गई थी। लेकिन कोई निस्तारण नही हो सका। जिसके बाद अमित ने अपने ही भाई की हत्या करने की ठान ली। जिसके लिये आरोपी ने एक तमंचा भी खरीदा। शुक्रवार की रात्रि मे आरोपी तमंचा लेकर अपने भाई को ललकारने लगा। तब तो कोई कार्यवाही नही हो सकी। जैसे ही सुबह फिर से आरोपी अमित तमंचा लेकर आया तो...