गुमला, जुलाई 5 -- भरनो, प्रतिनिधि । भरनो थान क्षेत्र के बरंदा गांव में गुरूवार की रात में 32 वर्षीय हेमंत साहू पर हुए जानलेवा हमले ने पुराने जख्म फिर से ताजा कर दिए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यह हमला कोई पहली घटना नहीं है। हेमंत का परिवार वर्षों से निशाने पर रहा है। वर्ष 1996 में उसके पिता गोविंद साहू की शौच जाने के दौरान बम और गोली से हत्या कर दी गई थी। कुछ समय बाद उसकी मां की भी हत्या कर दी गई थी। वहीं अब हेमंत पर भी गोली चलाने की घटना सामने आई है। ग्रामीण बताते हैं यह हमला पूर्व नियोजित था और हमलावरों को हेमंत के गांव आने की जानकारी पहले से थी। हमले में शामिल तीनों आरोपी हेमंत के रिश्तेदार हैं। इनमें डॉ. शैलेश साहू एमबीबीएस डॉक्टर है, जो लोहरदगा में नर्सिंग होम संचालित करता है। जो इलाके का जाना-माना डॉक्टर माना जाता है।हेमंत की शादी दो...