हाजीपुर, दिसम्बर 11 -- लालगंज,संवाद सूत्र। करताहां थाना क्षेत्र के चंदवारा गांव निवासी रविप्रकाश की पत्नी रिंकी देवी ने करताहां थाना में आवेदन देकर अपने सास, ससुर और पति पर हत्या की नीयत से मारपीट करने का आरोप लगाया है। दिए गए आवेदन में आरोप है कि बीते सात दिसंबर की रात करीब 08 बजे मैं अपने बच्चा के साथ घर में थी। इसी बीच मेरे ससुर विजय कुमार सिंह,सास अंजू देवी एवं मेरे पति रवि प्रकाश मेरे कमरा में घुस गए। सभी के हाथ में डंडा, हथौडी था। कमरा में घुसते ही सबसे पहले मेरा पति बोला कि इसको जान मार दो। इसी पर मेरे ससुर ने हथौड़ा से मेरे सिर पर जान माने के नीयत से मारा, जिससे मेरा सिर बुरी फट गया एवं खुन बहने लगा। जब बेहोश होकर गिर गई तो सभी लोग मुझे छोड़कर भाग गए। थोड़ी देर बाद मेरे पिताजी एवं मेरी मां को घटना की जानकारी मिली। लालगंज रेफरल अस्पत...