जहानाबाद, मई 29 -- एक देसी पिस्तौल और मिसफायर कारतूस पुलिस ने किया जब्त ओकरी थाना अंतर्गत कुरुआ गांव में हुई घटना में पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। जिले के ओकरी (घोसी) थाना क्षेत्र के कुरुआ गांव में हत्या की नीयत से अपनी पत्नी पर पिस्तौल से गोली चलाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसके पास से एक देसी पिस्तौल और मिसफायर एक कारतूस जब्त किया गया है। पत्नी पर जानलेवा हमला मामले के आरोपित गिरफ्तार उक्त युवक को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। गुरुवार को एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुधवार को करीब ढाई बजे कुरुआ गांव की निवासी सोनी कुमारी नामक युवती ने सूचना दिया कि उनके पति उनके साथ मारपीट कर रहे हैं। त्वरित कार्रवाई करते हुए डायल - 112 की पुलिस उनके घर पर गई और उक्त आरोपित युवक को ग...