बदायूं, अक्टूबर 6 -- दूध के व्यापार को लेकर हुई कहासुनी के बाद दो आरोपी ने कारोबारी के घर घुसकर तमंचा तान दिया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किया। मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया। बीती शाम, दातागंज कोतवाली के भटौली गांव में हुई थी। अनिल कुमार पुत्र श्री जगदीश चंद्र ने बताया कि वह दूध का व्यापार करता है और दूध को लाकर वजीरगंज, आंवला आदि में बेचता है। लगभग एक महीने पहले उझानी के रहने वाले सक्षम माहेश्वरी पुत्र संतोष माहेश्वरी, निवासी बरीवाला बाईपास कस्वा, कोतवाली से दूध के लेन-देन को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद कई बार अनिल कुमार को घेरने का प्रयास किया गया। सुनील ने उझानी की तरफ से जाना छोड़ दिया था। शनिवार शाम, जब सुनील दूध देकर घर वापस आ रहा था, ल...