देवरिया, मई 5 -- देवरिया, निज संवाददाता: जिले में हाल के दिनों में हुई अधिकांश घटनाओं का पुलिस पर्दाफाश कर चुकी है, लेकिन हत्या जैसी तीन जघन्य घटनाओं का पर्दाफाश करना पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। तीनों घटनाओं के पर्दाफाश को एसओजी, सर्विलांस समेत कई टीमों को जिम्मेदारी दी गई है, लेकिन पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है। घटनाओं के पर्दाफाश न होने से लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश बढ़ रहा है। लार उपनगर के कोईरी टोला में 13 नवंबर 2024 को दिन-दहाड़े अज्ञात बदमाशों ने चंद्रावती देवी की हत्या कर दी और सामान लूट ले गए। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया, लेकिन आज तक इस घटना का पर्दाफाश नहीं हो सका है। जबकि इस घटना के पर्दाफाश की जिम्मेदारी एसओजी व सर्विलांस टीम को भी दी गई है। पुलिस इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर...