नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी दिल्ली में हत्या की बढ़ती वारदातों में नाबालिगों की संलिप्तता पुलिस के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गई है। बीते 15 दिनों में शहर में 14 हत्याएं दर्ज की गईं, जिनमें 17 नाबालिगों की भूमिका सामने आई है। पुलिस जांच में पता चला है कि इन वारदातों के पीछे अलग-अलग कारण रहे हैं। कहीं वित्तीय विवाद तो कहीं लूटपाट के इरादे से हत्या की गई, जबकि कई मामलों में मामूली झगड़े ने जानलेवा रूप ले लिया। पुलिस आंकड़ों के अनुसार, कुछ हत्याएं लूट या झपटमारी का विरोध करने पर की गईं। एक मामले में नाबालिगों ने कथित तौर पर अपने से बड़े अपराधियों द्वारा जबरन वसूली या चोरी के लिए मजबूर किए जाने के बाद बदले की भावना से हत्या को अंजाम दिया। हालांकि, पुलिस का कहना है कि इन घटनाओं में कोई एक समान पैटर्न नहीं दिखत...