देवरिया, अगस्त 18 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले में हाल के दिनों में अपराध पर भले ही अंकुश लगे हैं, लेकिन जिले में हुई चार हत्या की घटनाओं का पर्दाफाश पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। भाटपाररानी थाना क्षेत्र में दिसंबर 2024 में हुई महिला की हत्या के मामले में पर्दाफाश तो दूर, पुलिस अभी तक शव की शिनाख्त भी नहीं कर सकी है। जबकि इन घटनाओं के पर्दाफाश के लिए एसओजी समेत अन्य टीमें भी लगाई हैं। हालांकि पुलिस अधिकारी जल्द ही इन घटनाओं का पर्दाफाश करने का दावा कर रहे हैं। लार उपनगर के कोईरी टोला में 13 नवंबर 2024 को दिन में घनश्याम गुप्ता की पत्नी चंद्रावती की हत्या कर दी गई। बदमाश सामान भी नकदी व आभूषण लूट ले गए। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया। साथ ही पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे और एसओजी समेत चार टीमें गठित की गई, लेकिन आज तक पुलिस इस घटन...