बाराबंकी, मई 14 -- बाराबंकी। जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली। थाना मसौली पुलिस टीम ने हत्या के एक गंभीर मामले में वांछित चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी आरोपी अजय कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। थाना मसौली पुलिस ने बांसा चौराहा के समीप रहरामऊ से आरोपी अजय कुमार वर्मा निवासी ग्राम मुश्काबाद, थाना सफदरगंज को गिरफ्तार किया। उसकी पुलिस को हत्या के एक मामले में तलाश थी। पुलिस के अनुसार हत्या के मुकदमे से संबंधित दो अन्य आरोपियों को पहले ही 10 मई को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अजय कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...