खगडि़या, दिसम्बर 25 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के खीराडीह गांव में गत मंगलवार को हुई एक महिला की हत्या की घटना में पिता व पुत्र को गिऱफ्तार कर पुलिस ने गुरुवार को न्यायिक अभिरक्षा में खगड़िया न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार नामजदों में घनश्याम मंडल व पुत्र मंटू मंडल शामिल हैं। हत्या की घटना को लेकर प्रभारी थानाध्यक्ष दिवाकर सिंह के लिखित बयान पर पिता घनश्याम मंडल व तीन पुत्र सहित कुछ अज्ञात के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज किया गया है। इधर गुरुवार को हत्या की घटना की जांच करने फॉरेंसिक टीम खीराडीह पहुंचे। मौक़े पर टीम ने घटनास्थल से ब्लड का सैंपल स्थल पर पड़े जरूरी सामान को अपने साथ ले गए। इधर पूछे जाने पर फॉरेंसिक टीम ने बताया कि वे उसकी जानकारी अपने विभाग को सुपुर्द करेंगे। बताया जाता है कि गत मंगलवार की रात रुकमिणी देवी उर्फ़ उरनी द...