देवरिया, जून 24 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले में हाल के दिनों में हुई अधिकांश घटनाओं का पुलिस ने पर्दाफाश तो कर दिया, लेकिन हत्या जैसी कई घटनाओं का पर्दाफाश करना पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। लार के कोईरी टोला में दिन-दहाड़े हुई महिला की हत्या के मामले में भी पुलिस को कोई सुराग अभी हाथ नहीं लग सके हैं। जबकि भाटपाररानी थाना क्षेत्र में अधजली मिली महिला के लाश के मामले का पर्दाफाश तो दूर, पुलिस अभी तक शव की शिनाख्त नहीं कर सकी है। हालांकि पुलिस अधिकारी जल्द ही घटनाओं का पर्दाफाश कर देने का आश्वासन दे रहे हैं। हाल के दिनों में पुलिस ने लूट, छिनैती, चोरी की घटनाओं के पर्दाफाश के साथ ही न्यायालय परिसर से फरार बंदी शिवा को गिरफ्तार करने में भी सफलता पाई है। लेकिन 13 नवंबर 2024 को लार उपनगर के कोईरी टोला में दिन-दहाड़े घनश्याम गुप्ता की पत्नी...