सासाराम, जनवरी 1 -- सासाराम। करवंदिया थाना क्षेत्र से पुलिस को गुमराह करने के आरोप में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार राजकुमार बिंद अदमापुर गांव का निवासी है। उनके द्वारा 112 पर फोन किया गया कि करवंदिया थाना क्षेत्र में एक युवक की गोलीबार हत्या कर दी गई है। जिसके बाद सासाराम मुफस्सिल व करवंदिया थाने की पुलिस घंटो दौड़ लगाती रही। क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर पुलिस दौड़ती रही। लेकिन, हत्या से संबंधित कोई मामला सामने नहीं आया। जिस युवक द्वारा 112 पर फोन किया गया था, उसके मोबाइल पर कई बार फोन किया गया। लेकिन, उसके द्वारा जहां-तहां हत्या की बात बताया जाता रहा। अंत में उक्त युवक को बहला-फुसलाकर बुलाया गया। जिसके बाद उसे शराब के नशा में उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी ...