रुडकी, नवम्बर 14 -- दाबकी खेड़ा निवासी व्यक्ति को गांव के कुछ लोगों ने 30 सितंबर को घेरकर जान से मारने की कोशिश की। उसके साथियों ने उसकी जान बचाई। उसने पुलिस में शिकायत की, मगर कार्रवाई नहीं हुई। अब कोर्ट के आदेश पर मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दाबकी खेड़ा, खानपुर के एकाम अली पुत्र तासीन की गांव के सरदार अली के परिवार से रंजिश है। इसी 30 सितंबर को वह घर से निकालकर पैदल सोलानी नदी की तरफ जा रहा था। रास्ते में दूसरे पक्ष के कुछ लोग खड़े थे। उन्होंने उसे घेरकर मारपीट की। साथ ही देसी तमंचे से उसके ऊपर फायर भी किया। लेकिन गोली उसे नहीं लगी। गांव के रफाकत, असलम ने घटना को देखा और हमलावरों से उसकी जान बचाई। बाद में उसने खानपुर थाने में तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उसने लक्सर न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट...