रुद्रपुर, नवम्बर 17 -- रुद्रपुर। रम्पुरा क्षेत्र में युवकों पर एक युवक पर जानलेवा हमला कर हत्या की कोशिश का आरोप लगा है। मां की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वार्ड नंबर 24 निवासी कान्ति पत्नी परमेश्वरी ने बताया कि 29 अक्टूबर की रात आठ बजे वार्ड 22 स्थित पार्क में जीत, राजू पुत्र मन‌ लाल, जीतेंद्र पुत्र बादाम सिंह और रंजीत पुत्र जगदीश ने उनके बेटे विशाल को घेरकर ईंट, हॉकी और चाकू से बुरी तरह मारा-पीटा। आरोप है कि युवक विशाल को मृत समझ कर नदी में फेंकने ले जा रहे थे। तभी शोर सुनकर मोहल्ले की महिलाएं मौके पर पहुंचीं, जिसके बाद युवक धमकी देते हुए फरार हो गए। घायल विशाल को रात में ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। आरोप है कि युवक लगातार पूरे परिवार को रिपोर्ट न कराने पर जान से मारने की धमकी दे रहे...