देवघर, मई 29 -- देवघर। जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र में हाल ही में घटित दो संदिग्ध मौत के मामलों की जांच तेज कर दी गई है। दोनों मामलों में प्रारंभिक तौर पर आत्महत्या का स्वरूप सामने आया है, लेकिन मृतकों के परिजनों ने इन घटनाओं को साजिशन हत्या बताते हुए कई लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए देवघर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह खुद मोहनपुर पहुंचे और घटनास्थलों का दौरा कर जांच-पड़ताल की। एसडीपीओ ने मोहनपुर थाना प्रभारी प्रिय रंजन कुमार के साथ मिलकर दहीजोर और पहाड़पुर गांवों में जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। दोनों मामलों में मृतकों की मौत परिस्थितिजन्य प्रतीत हो रही थी, लेकिन परिजनों ने स्पष्ट रूप से इसे हत्या करार दिया है। परिजनों का आरोप है कि पारिवारिक विवाद, जमीन संबंधी तनाव और सामाजिक दुश्मनी के का...