चतरा, अगस्त 12 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कान्हाचट्टी प्रखंड के पेलतौल गांव निवासी स्वर्गीय खेमन यादव की 65 वर्षीय पतनी उगनी मसोमात की मौत हो गयी। मौत होने के बाद महेश यादव का शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए दिन के साढ़े दस बजे सदर अस्पताल में आया था। परंतु पुलिस का रिपोर्ट नहीं होने के कारण उसका पोस्टमार्टम समाचार लिखे जाने तक नहीं किया गया था। महोश यादव का कहना था कि उक्त महिला की मौत स्वभावित नहीं है। बल्कि किसी के द्वारा हत्या किया गया है। वहीं मृतक की बेटी का कहना है कि जब अस्पताल में मां को लाया गया था उस समय उसकी सांसे चल रही थी। और अस्पताल में आने के बाद ही उसकी मौत हुर्ह है। इस संबंध में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा पंकज कुमार ने राजपुर थाना को फोन कर घटना के बारे में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी से संबंधित कागजात की मांग किया...