अमरोहा, जून 6 -- फांसी पर लटके मिले युवक के शव के मामले में गुरुवार को नया मोड़ आ गया। परिजनों ने गैर संप्रदाय के युवकों पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया। कार्रवाई की मांग को लेकर तहसील के पास गजरौला-चांदपुर मार्ग पर शव को रख स्टेट हाईवे जाम कर दिया। पुलिस स्तर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किए जाने के बाद ही परिजनों ने गंगा किनारे मृतक के शव का अंतिम संस्कार किया। बुधवार को थाना क्षेत्र के गांव आजमपुर निवासी विंदर पुत्र ऋषिपाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। शव पेड़ पर लटका मिला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही थी। वहीं गुरुवार को मृतक के परिजनों ने गैर संप्रदाय के युवकों पर विंदर की हत्या करने का आरोप लगाते हुए शव को तहसील के सामने गजरौला-चांदपुर स्टेट हाईवे ...