सुल्तानपुर, सितम्बर 1 -- कुड़वार, संवाददाता। बहलोलपुर गांव से लापता बीए की छात्रा का शव रविवार को घर से थोड़ी ही दूर पर मिला था। छात्रा की मां ने बेटी की हत्या की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस को तहरीर दी थी। मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी होने पर शव के अंतिम संस्कार पर अड़ी थी। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने मां सुषमा की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। मुकदमा दर्ज होने पर छात्रा के शव का अंतिम संस्कार किया गया। फिर पुलिस ने राहत की सांस ली। दूसरी तरफ मौका देखने वाले पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखकर हैरान है। पुलिस की मानें तो दुष्कर्म की पुष्टि के लिए स्लाइड जांच के लिए भेजी जाएगी। कुड़वार थाने के बहलोलपुर निवासी बीए प्रथम वर्ष की छात्रा शिखा (18) शनिवार को विद्यालय से घर लौटी। इसके बाद वह मां से यह वजीफे का फार्म भरने के लिए अंक पत्र आद...