गंगापार, मई 7 -- नवाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। पिस्टल से चार राउंड फायरिंग कर हत्या का प्रयास करने वाले मोहम्मद आकिब पुत्र मोहम्मद अलीम निवासी सरखेलपुर थाना नवाबगंज को इंस्पेक्टर राघवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में थाना नवाबगंज पुलिस टीम ने मंगलवार को कानपुर-वाराणसी नेशनल हॉइवे स्थित ग्राम भरई का पूरा के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी उपरोक्त के कब्जे/निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त एक अवैध पिस्टल, एक कारतूस व चार खोखा कारतूस बरामद किया। इंस्पेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी कर विधिक कार्यवाही की गई। बता दें कि 4 मई की रात मो. शकील पुत्र मो. बशीर निवासी ग्राम मंसूराबाद बाजार स्थित दुकान पर खड़ी मोटरसाइकिल को हटाने को लेकर हुए विवाद में मो. आकिब उपरोक्त द्वारा अपन...