समस्तीपुर, सितम्बर 10 -- उजियारपुर। रेवारी गांव में विगत दिनों हुई एक डकैती के दौरान हत्या कांड का केस उठाने का दवाब बनाने को घर में तोड फ़ोड़ करने की शिकायत थाने में पहुंचा है। इस बाबत अंगारघाट थाना में दिया आवेदन में रेवारी निवासी बालो पाण्डेय ने बताया है की उसकी पत्नी की हत्या 2023 में घर मे डकैती के दौरान हुई थी। इसमें आरोपियों को पकड़ कर पुलिस ने जेल भेजा था। इधर केस में उनका गवाही अगले हफ्ते कोर्ट में होनी है। इसीको लेकर गवाही नहीं देकर केस उठाने के दवाव बनाने को घर में तोडफोड़ की गई। इधर पुलिस मामले में छानबीन कर कार्रवाई किया जाना बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...