संवाददाता, जुलाई 20 -- यूपी के उन्नाव में सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित आदर्शनगर मोहल्ले में शनिवार को दिनदहाड़े प्रेमी ने चाकू से हमला कर युवती को मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद वह भाग निकला। मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। अचलगंज थाने के बंदूखेड़ा गांव निवासी सुरेश पासी का बेटा दिलीप शनिवार दोपहर आदर्शनगर मोहल्ले की रहने वाली 22 वर्षीय प्रीती के घर पहुंचा। दोनों की बीच किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी। झगड़े के दौरान उसने आपा खोते हुए चाकू से प्रीती के पेट और कंधे पर कई वार कर दिए। चीखने-चिल्लाने पर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। भीड़ को आता देख दिलीप भाग निकला। युवती की हैलट में इलाज के दौरान मौत हो गई। सीओ सिटी सोनम सिंह ने बताया कि आरोपित की तलाश में दबिश दी गई है।हत्या और...