प्रयागराज, मई 3 -- प्रयागराज। नेवादा से लापता हुए 32वर्षीय राज कुमार का शव मिलने के बाद शनिवार को स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा। सर्कुलर रोड पर एम्बुलेंस में राजकुमार का शव रखकर जाम लगा दिया। देखते ही देखते सैकड़ों की भीड़ एकत्र हो गई और कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि राजकुमार की हत्या की गई है। हत्यारोपियों को पुलिस तत्काल गिरफ्तार करे। पुलिस अफसर उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे हैं। बता दें कि नेवादा निवासी राजकुमार तीन बहनों में इकलौता भाई था। बीते 30 अप्रैल को वह घर से निकला लेकिन इसके बाद से पता नहीं चला। कैंट थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई। इस बीच बीते शुक्रवार को मनकामेश्वर मंदिर के पास यमुना में उसका शव मिला। इस प्रकरण में राजकुमार के घरवालों का आरोप था कि कुछ समय राजकुमार पर ...