किशनगंज, फरवरी 13 -- बहादुरगंज। निज संवाददाता बुधवार को बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चिकाबाड़ी गांव में वर्ष 2012 से जुड़े हत्या कांड के नामजद दो आरोपी के खिलाफ पुलिस टीम द्वारा डुगडुगी बजाकर कुर्की संबंधी इश्तेहार तामिल किया गया। जानकारी के अनुसार वर्ष 2012 में चिका बाड़ी गांव में आरोपी के घर के पास पेड़ से फंदा में लटका ताहिर की विवाहिता पुत्री का संदिग्ध स्थिति में शव बरामद हुआ था। मृतका के पिता ताहिर पिता विपत अली निवासी चिकाबाड़ी द्वारा अपनी पुत्री की हत्या करने से जुड़े मामले में मृतका के पति और सौतन को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। आरोपी के लंबे समय से फरार रहने एवं गैरजमानती वारंट निर्गत होने के बावजूद हत्याकांड से जुड़े आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगने एवं फरार रहने के बावत न्यायालय के आदेश पर दोनों आरोपी के खिलाफ इश्तेहार तामिल कराने की ज...